बर्मापापड़ी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह

0
232

नाहन  : राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला वर्मा पापड़ी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में राकेश गर्ग एचडी सोलर पावर प्लांट भोगपुर (सिंबल वाला) ने बतौर मुख्यातिथि  शिरकत की, जबकि वरिष्ठ अतिथि ओम कृष्ण, पेट्रोल पंप वर्मा पापड़ी रहे। कार्यक्रम में विशेष रूप से एमसी प्रधान सुभाष चंद्र तथा पंचायत प्रधान शेर सिंह भी उपस्थित रहे। 

समारोह के दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए,  मुख्य अतिथि राकेश गर्ग ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को मेहनत, अनुशासन और लक्ष्य के प्रति समर्पण का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही समाज और राष्ट्र के विकास की मजबूत नींव है तथा विद्यार्थियों को तकनीकी और नैतिक मूल्यों के साथ आगे बढ़ना चाहिए। वरिष्ठ अतिथि ओम कृष्ण ने भी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

कार्यक्रम में शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों तथा वार्षिक सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह में विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक, कर्मचारी, बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं अभिभावक उपस्थित रहे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here