जयराम ठाकुर पहुंचे सासन, गांव मासूम गोलू से मिलकर हुए भावुक

0
349

हमीरपुर: हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के सासन गांव पहुंचकर जयराम ठाकुर ने युवक के हमले में जान गंवाने वाली महिला के परिजनों से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। जयराम ठाकुर घायल महिला के पुत्र गोलू  मिलकर भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि यह बहुत दुखद क्षण हैं। गोलू मासूम है और दिव्यांग भी। मां ही उसके जीवन का एकमात्र सहारा थी। लेकिन उनकी भी हत्या हो गई।

यह क्षण बेहद भावुक और निःशब्द करने वाला है। हमारे विधायक आशीष शर्मा ने आर्थिक सहायता भी की है और यह आश्वासन दिया है कि हर महीने ₹3000 की मदद व गोलू के पालन पोषण के लिए करते रहेंगे। परिवार जनों द्वारा आरोपी को लेकर कई बातें कही गई हैं। जिसका सरकार को विधि सम्मत संज्ञान लेना चाहिए। मामले की जांच में किसी भी प्रकार की कोताही न होने पाए यह सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए।

सरकार की जांच और कार्रवाई से परिजन भी संतुष्ट हो, शासन प्रशासन को इस बात का ध्यान रखना चाहिए। इस मौके पर आशीष शर्मा, सुजानपुर के पूर्व विधायक राजिंदर राणा, विजय अग्निहोत्री और वंदना योगी उनके साथ रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here