अंतरराष्ट्रीय मेले के लिए नहीं सुधारी गई सड़कों की स्थिति : नाथूराम चौहान

0
139

नाहन : सामाजिक कार्यकर्ता नाथूराम चौहान ने 31 अक्टूबर से शुरू हो रहे अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले को लेकर सड़कों की खस्ताहाल स्थिति पर चिंता जताई है उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के मेले में हजारों की संख्या में लोग श्री रेणुका जी पहुंचते हैं मगर उससे पहले प्रशासन ने अधिकतर सड़कों की स्थिति को दुरुस्त करना उचित नहीं समझा जो बेहद निंदनीय है। 

नाहन में मीडिया से बात करते हुए नाथूराम चौहान ने कहा कि मुख्य रूप से सतौन – रेणुका जी सड़क की हालत दयनीय स्थिति में है और इसी सड़क से सबसे अधिक श्रद्धालु जिला सिरमौर के साथ-साथ पड़ोसी राज्य उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से अंतरराष्ट्रीय रेणुका जी मेले में पहुंचते हैं ऐसे में प्रशासन को चाहिए था कि इस सड़क को प्रमुखता के आधार पर ठीक किया जाता जबकि लोग लगातार इसे ठीक करने की मांग भी उठा रहे थे।

उन्होंने कहा कि इस सड़क के अलावा तीर्थ स्थल रेणुका जी को आने वाली अन्य सड़कों की स्थिति भी ठीक नहीं है जो दर्शाता है कि प्रशासन ने अंतरराष्ट्रीय मेले के बीच गंभीरता नहीं दिखाई उन्होंने कहा कि इससे पहले नवरात्र मेले के दौरान शक्तिपीठ त्रिलोकपुर में भी यही आलम देखने को मिला जहां त्रिलोकपुर- कालाअंब सड़क की स्थिति ठीक ना होने के चलते श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here