नाहन : गोपाष्टमी का पर्व आज प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । सिरमौर जिला में भिन्न भिन्न स्थानों पर लोग गौ माताओं के पूजन करते नजर आए। जिला मुख्यालय नाहन से दो किलोमीटर दूर स्थित महामाया माता बालासुन्दरी गोशाला में गोपाष्टमी पर्व के मौके पर पशु क्रूरता निवारण समिति द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा विशेष रूप से मौजूद रही।
गौ शाला में बड़ी संख्या में लोगो ने शिरकत कर गौ पूजन किया । DC प्रियंका वर्मा ने जिला वासियों को गोपाष्टमी पर्व की बधाई दी और कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गौशाला में गोपाष्टमी पर विशेष पूजा और हवन किया गया। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में इस गौशाला के भीतर 105 पशु है जिनकी देखभाल यहां तैनात कर्मचारियों द्वारा की जा रही है।
उन्होंने कहा कि प्रशासन को यदि भी किसी गौवंश के सड़कों पर घायल होने और लोगों द्वारा बीमार होने के बाद पशु को छोड़े जाने की कोई सूचना मिलती है तो ऐसे गौवंश को गौशाला में पहुँचाया जाता है। उन्होंने लोगो से आहवान करते हुए कर रही है कि लोग पशुओं को इस्तेमाल करने के बाद उन्हें सड़कों पर ना छोड़े।


