नाहन : माल रोड स्थित पार्किंग की बिना नीलामी किए नगर परिषद ने एक व्यक्ति को पार्किंग अलॉट कर दी। जिसका स्थानीय लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा है और मामले में स्थानीय ने डीसी को ज्ञापन सौंपा जिसमें नगर परिषद कि इस कार्य प्रणाली पर सवाल उठाए गए और कार्रवाई की मांग की है।
मीडिया से बात करते हुए स्थानीय दुकानदार दिग्विजय गुप्ता ने बताया कि नाहन माल रोड पर एक नगर परिषद की पार्किंग है जिसकी नगर परिषद खुली नीलामी करवाती थी मगर इस बार नगर परिषद ने नीलामी न करवा कर एक व्यक्ति को पार्किंग ए लोट कर दी जो सरकारी दफ्तर में अपनी टैक्सियां उपलब्ध करवाता है और इस पार्किंग में उसे व्यक्ति द्वारा केवल अपनी गाड़ियां खड़ी की गई है और बाहर से आने वाले लोगों को यहां पार्किंग की सुविधा नहीं मिल पा रही है।
उनका कहना है कि यहां लोग बैंकों और दफ्तरों में अपने काम करवाने के लिए आते हैं जिनको यहां पार्किंग न मिलने के कारण दर-दर भटकना पड़ता है। उनका कहना है कि इस व्यक्ति को नगर परिषद की अन्य पार्किंग में गाड़ियां खड़ी करने के लिए जगह दी जाए ताकि माल रोड पर बाहर से आने वाले लोगों को पार्किंग की सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि इस मामले में नगर परिषद को भी की अवगत करवाया था मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसलिए आज स्थानीय लोगों ने डीसी को एक मांग पत्र सोपा है जिसमें नगर परिषद के उन कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है जिन्होंने बिना खुली नीलामी के पार्किंग अलॉट की है।


