BJP के त्रिदेव सम्मेलन में सिरमौर से पहुंचेंगे सैकड़ों कार्यकर्ता, कई बड़े नेता करेंगे शिरकत

    0
    181

    नाहन : भाजपा का त्रिदेव सम्मेलन 23 जून को सोलन में आयोजित होगा जिसमें सिरमौर जिला से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। शिमला संसदीय क्षेत्र इस सम्मेलन में तीनों जिलों से करीब 7 हजार कार्यकर्ता पहुंचेगे।

    नाहन में मीडिया से बात करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष सिरमौर विनय गुप्ता ने बताया कि त्रिदेव सम्मेलन को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है और सिरमौर जिला से करीब 1900 कार्यकर्ता इस सम्मेलन में हिस्सा लेने जा रहे है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर संगठन को मजबूत करने की दृष्टि से इस तरीके के सम्मेलन आयोजित हो रहे हैं विनय गुप्ता ने कहा कि त्रिदेव सम्मेलन में पार्टी कार्यकर्ताओं को शीर्ष नेतृत्व का मार्गदर्शन मिलेगा।

    वहीं सिरमौर जिला कांग्रेस में गुटबाजी को लेकर पूछे गए सवाल पर विनय गुप्ता ने कहा कि सिरमौर कांग्रेस नेताओं का जो प्रकरण सामने आया है राजनीतिक दृष्टि से वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है । वहीं उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस मौजूदा समय में वर्चस्व की जंग लड़ रही है और पूरे प्रदेश में  अलग-अलग धड़ों में बटी हुई है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here