नौहराधार के तलांगना गाँव में भीषण अग्निकांड में एक ही परिवार के 6 लोग जिंदा जले

0
95

नाहन : नौहराधार तहसील के घंडूरी पटवार वृत्त के अंतर्गत आने वाले ग्राम तलांगना में बुधवार देर रात हुए भीषण अग्निकांड में एक ही परिवार के 6 सदस्यों की मौत हो गयी है।  

मिली जानकारी के अनुसार मोहन सिंह पुत्र रामदयाल के रिहायशी मकान को बुधबार रात करीब ढाई बजे भीषण आग ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे एक ही परिवार के छह लोगों की जिंदा जलने से दर्दनाक मृत्यु हो गई है। घटना के समय मकान में कुल आठ लोग मौजूद थे जिसमे इंद्रा देवी भी मौजूद थी इंद्रा देवी को जैसे ही आग लगने का अंदेशा हुआ तुरंत बाहर निकली व गांव में आवाजे लगाई ज़ब तक गांव के लोग पहुंचे तो आग काफी फैल चुकी थी जिनमें से गांव की मदद से केवल एक व्यक्ति को ही सुरक्षित बाहर निकाला जा सका।

मिली जानकारी के अनुसार, आग लगने की यह घटना उस समय हुई जब घर में मौजूद सभी लोग गहरी नींद में थे। मृतकों की पहचान नरेश पुत्र दुर्गा सिंह, निवासी टपरोली, राजगढ़), उनकी पत्नी तृप्ता, कविता (पत्नी लोकेन्द्र, निवासी खुमड़ा, चौपाल), और उनके तीन मासूम बच्चे सारिका, कृतिका व कृतिक के रूप में हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह सभी लोग मायके में मोहन सिंह के घर मेहमान बनकर आए थे। आग इतनी भयावह थी कि मृतकों के शवों की पहचान कर पाना भी अत्यंत कठिन हो गया है। इस हादसे में केवल लोकेन्द्र (42), निवासी खुमड़ा, तहसील चौपाल को ही ग्रामीणों द्वारा सुरक्षित बाहर निकाला जा सका, जिनकी हालत गंभीर होने के कारण उन्हें उपचार हेतु सोलन अस्पताल ले जाया गया है।

पटवारी द्वारा तैयार की गई प्रारंभिक रिपोर्ट में इस भारी जनहानि की पुष्टि की गई है। प्रशासनिक टीमें और पुलिस बल मौके पर मौजूद है और राहत कार्यों के साथ-साथ हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here