कालाअम्ब में मारपीट के बाद हुई 24 वर्षीय युवक की मौत मामले में SP सिरमौर से मिलने पहुंचे रेणुका क्षेत्र के लोग

0
151

नाहन : सिरमौर जिला के सीमावर्ती औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में मारपीट के बाद रेणुका के चुली गाँव के युवक की मौत मामले में उचित कार्रवाई की मांग को लेकर जिला मुख्यालय नाहन में आज बड़ी संख्या में लोग SP सिरमौर से मिलने पहुँचे।

कालाअम्ब क्षेत्र में एक औद्योगिक इकाई में काम करने वाले रेणुका क्षेत्र के 3 युवकों के साथ 2 जनवरी को मारपीट हुई थी जिसके बाद उपचार के दौरान 4 जनवरी को PGI में 24 वर्षीय युवक लखनपाल की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। SP सिरमौर मिलने पहुंचे परिजनों ने बताया कि हरियाणा पुलिस द्वारा मारपीट मामले को लेकर मामला दर्ज किया गया है मगर उचित कार्रवाई नहीं की जा रही है ऐसे में सिरमौर पुलिस से मामले में दखल देने की मांग की जा रही है ताकि न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि मारपीट करने वाले लोगों द्वारा ही परिजनों को सूचित किया गया और जब वह मौके पर पहुँचे तो युवकों की हालत बेहद गंभीर थी जिसके बाद उन्हे उपचार के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज लाया गया।

 प्रदर्शन में CITU के जिला महासचिव आशीष कुमार ने सिरमौर पुलिस की भी कार्य प्रणाली पर सवाल उठाए और कहा कि मेडिकल कॉलेज नाहन में जब मारपीट में घायल हुए युवकों को बुलाया गया तो सूचना के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा पुलिस द्वारा जो मामला दर्ज किया गया है उसमें संगीत धाराओं को शामिल नहीं किया गया है जो कानून शामिल होनी चाहिए थी ऐसे में लोगों द्वारा मांग की जा रही है कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here