नाहन : आंगनबाड़ी वर्करज एवं हेल्पर्ज यूनियन(संबंधित CITU) ने आज जिला मुख्यालय नाहन में जिला बाल विकास परियोजना अधिकारी के जरिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से जुड़ी विभिन्न माँगो को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है जिसमें कई समस्याओं को उजागर किया गया है।
मीडिया से बात करते हुई हेल्पर यूनियन की सचिव सीता देवी ने बताया कि मुख्य रूप से ज्ञापन में मांग की जा रही है कि हाल में पल्स पोलियो अभियान में डयूटी के दौरान मंडी जिला में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की मौत हुई है ऐसे में यूनियन उनके परिवार को सरकार से 50 लाख रुपए की आर्थिक मदद प्रदान करने की मांग कर रही है साथ ही परिवार के किसी सदस्य को नौकरी दिए जाने की भी माँग है। उन्होंने यह भी कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को समय पर वेतन नहीं मिल रहा है जिसके चलते उन्हें परेशानियों पड़ रही है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का यह भी कहना है कि विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार की कार्य उनसे करवाए जा रहे हैं मगर इस एवज में उन्हें उचित मेहनताना नहीं मिल पाता है साथ ही करवाए जाने वाले कार्य का उचित प्रशिक्षण भी नहीं दिया जाता है। कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री से मांग किया कि जल्द से जल्द आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की समस्याओं का समाधान निकाला जाए।


