हरिपुरधार की सृष्टि और कशिश राणा विजयवाड़ा में दिखाएगी अपनी प्रतिभा का जौहर

0
32

नाहन : हरिपुरधार की 2 बेटियों का चयन U -14  कबड्डी राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ है।  सृष्टि राणा पुत्री बलदेव राणा व माता नीलम राणा वहीँ कशिश पुत्री बलवंत राणा, माता अंजू राणा दोनों बिटिया हरिपुरधार के निजी विद्यालय डॉ यशवंत सिंह परमार की छात्रा है। यह पहला अवसर है जब निजी विद्यालय की 2  छात्रा राष्ट्रीय स्तर पर जाएगी। 

दोनों छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों साथ अपने गुरू अभेद्य कबड्डी अकादमी के संस्थापक विनय छींटा को दिया।  छात्राओं ने बताया कि उनकी सफलता का आधार हरिपुरधार में चल रही अकादमी है जिस के माध्यम से उन्हें यह मौका मिला।  

आपको बता दें कि यह दोनों छात्राएं राज्य स्तर पर स्वर्ण पदक विजेता टीम का हिस्सा रही। दोनों का शानदार प्रदर्शन रहा जिसके बदौलत सिरमौर को स्वर्ण पदक मिला।  सृष्टि राणा  और कशिश राणा ने कहा कि कबड्डी में आगे जाने की प्रेरणा उन्हें उनके आदर्श सुरेंद्र शर्मा ज़ो शारीरिक शिक्षक  के साथ साथ वर्तमान में देश की स्कूली स्तर की तकनीकी कमेटी के सदस्य है उनकी विशेष प्रेरणा से मिली।  

उल्लेखनीय है कि आगामी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता 20 जनवरी से  विजयवाड़ा में होनी तय हुई है। दोनों खिलाड़ी 10 जनवरी को राष्ट्रीय स्तर के कैम्प के लिए बिलासपुर रवाना होगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here