नाहन : शहर की बाल्मीकि बस्ती में पुलिस स्टेशन सदर नाहन की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक रिहायशी मकान में दबिश दी जहाँ से पुलिस ने 10.11 ग्राम चिट्टा, 17,550 रुपये की करंसी के अलावा 92.09 ग्राम वजन के जेवरात बरामद किए है। वही पूर्व में जेल में सजा काट चुके आरोपी सोहन लाल को अदालत ने 6 दिन पुलिस रिमांड में रखने के आदेश दिये है।
सिरमौर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सदर नाहन की टीम जब नशा माफिया की गुप्त सूचनाएँ एकत्र करने के लिये बाल्मिकी बस्ती की तरफ रवाना हुई थी। इस बीच टीम को गुप्त सूत्र से सूचना प्राप्त हुई कि सोहन लाल पुत्र स्व0 श्री अमरनाथ निवासी मकान न0 293/13 मोहल्ला बाल्मिकी बस्ती नाहन जो काफी समय से मादक पदार्थ चिट्टा बेचने का धंधा करता है। आरोपी पहले भी हेरोईन/ चिट्टा बेचने के जुर्म में जेल जा चुका है । सूचना के अनुसार आरोपी आज भी अपने रिहायशी मकान से मादक पदार्थ चिट्टा/ हिरोईन बेच रहा है। अगर इसी समय आरोपी सोहन लाल के रिहायशी मकान की तलाशी ली जाये तो भारी मात्रा में मादक पदार्थ चिट्टा बरामद हो सकता है।
पुलिस ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी के रिहायशी मकान की तलाशी ली गई । तलाशी के दौरान सोहन लाल के मकान में लोहे की अलमारी के अन्दर एक सुनहरे रंग का मिट्टी का जला हुआ अनार के अन्दर डलीनुमा/ चूर्णनुमा 10.11 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। इसके अतिरिक्त इस धन्धें में संलिप्त 17,550 की करंसी व आभूषण कुल वजन 92.09 ग्राम भी बरामद हुए। आरोपी सोहन लाल के खिलाफ पुलिस थाना सदर नाहन में ND& PS ACT में एफआईआर दर्ज की गई है।
एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी को गिरफ्तार करके अदालत से 06 दिन पुलिस रिमांड लिया गया है। पता लगाया जा रहा है कि इस धन्धे में इसके साथ अन्य कौन-2 संलिप्त है ताकि उन्हें भी सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके ।


