नाहन 9 दिसंबर : नाहन नगर परिषद क्षेत्र के यशवंत विहार क्षेत्र में बेतरतीब तरीके से किए गए भवन निर्माण कार्यों को लेकर जांच के लिए गठित कमेटी ने कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले के मद्देनजर जांच कमेटी के सदस्य और स्थानीय वार्ड के भाजपा पार्षद विक्रम वर्मा नाहन में आज मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
विक्रम वर्मा ने कहा कि यहां भवन निर्माण के दौरान भारी अनियमितताएँ बरती गई है और प्रॉपर्टी डीलर्स द्वारा लोगों के साथ सीधे तौर पर खिलवाड़ किया गया है जिस जमीन को खरीद के दौरान नक्शे में ग्रीन एरिया दिखाया गया था वहां पर भी भवन निर्माण हुए हैं इसके बाद सड़क और सीवरेज की समस्या विकराल रूप ले रही है। उन्होंने कहा कि लोग अब समस्याओं को लेकर नगर परिषद पहुंच रहे हैं जिसके बाद जांच को लेकर नगर परिषद ने अब कमेटी गठित की है।
उन्होंने कहा कि नगर परिषद द्वारा 10 दिन का समय प्रभावित लोगों को दिया गया है साथ ही प्रॉपर्टी डीलर को भी कहा गया है कि वह 10 दिनों के भीतर अपने नक्शे नगर परिषद में पेश करने को कहा गया है जो उन्होंने बेचने के दौरान खरीदारों को दिखाए थे। विक्रम वर्मा ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी साथ ही राजस्व विभाग से आग्रह किया गया है कि भविष्य में जब तक सड़क और ग्रीन एरिया की भूमि नगर परिषद के नाम स्थानांतरित नहीं होती है तब तक प्लॉट की रजिस्ट्री ना की जाए।


