नाहन 9 दिसंबर : सिखों के 9वें गुरु श्री तेग बहादुर सिंह का 350वाँ शहीदी दिवस देश भर में मनाया जा रहा है जिसके मद्देनजर कई कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं जिला मुख्यालय नाहन में आज आनंदपुर साहिब से भव्य नगर कीर्तन पहुंचा जिसमें बड़ी संख्या में संगत मौजूद रही। नाहन पहुंचने पर नगर कीर्तन का भव्य स्वागत किया गया।
गुरुद्वारा साहिब के मुख्य ग्रंथी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि गुरु तेग बहादुर सिंह का 350वाँ शहीदी दिवस मनाया जा रहा है जिसके उपलक्ष्य पर यह नगर कीर्तन निकाला जा रहा है।
उन्होंने कहा कि यह नगर कीर्तन आनंदपुर साहिब से नाहन पहुंचा है और नाहन से गुरु की नगरी पाँवटा साहब होते हुए देहरादून पहुंचेगा।
उन्होंने कहा कि नगर कीर्तन में पहुंच रही संगत के लिए विशेष इंतेजाम गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी नाहन द्वारा की गई है जिसमें मुख्य रूप से लंगर की व्यवस्था की गई है।


