नाहन के 2 युवक पांवटा साहिब में 100 नशीले कैप्सूल के साथ गिरफ्तार

0
618

नाहन : जिला सिरमौर में नशे के अवैध कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए गठित SIU टीम ने पांवटा साहिब में बड़ी सफलता हासिल की है। सिरमौर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टीम बीते कल बद्रीपुर चौक के पास गश्त और गुप्त सूचनाएँ एकत्र कर रही थी, तभी सूचना मिली कि दो व्यक्ति मोटरसाइकिल नंबर HP71A-2452 पर धर्मावाला से पांवटा की ओर आ रहे हैं और लंबे समय से नशीले कैप्सूल की सप्लाई में शामिल हैं।

सूचना के आधार पर पुलिस ने यमुना बैरियर के पास तुरंत नाका लगाया और मोटरसाइकिल को रोका। पूछताछ में चालक ने अपना नाम कृष्ण उर्फ बबलू निवासी शिमला रोड, आईटीआई नज़दीक नाहन और पीछे बैठे व्यक्ति ने हरिराम पुत्र रतन सिंह निवासी गांव शीरू माईला, तहसील नाहन बताया। तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पिट्ठू बैग की जांच की तो उसमें नशीले कैप्सूल बरामद किये गए।  पुलिस ने कुल 100 ट्रामाडोल कैप्सूल बरामद कर मौके पर ही दोनों को हिरासत में ले लिया। दोनों के खिलाफ ND&PS Act के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। पुलिस न अदालत से 3 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इनका नेटवर्क किन-किन क्षेत्रों में फैला हुआ है, नशीले कैप्सूल कहां से लाए गए थे और इन्हें कहां सप्लाई किया जाना था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here