त्रिलोकपुर स्कूल में पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रूपेंद्र ठाकुर ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत 

0
299

नाहन : बुधवार को आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, त्रिलोकपुर में पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं सचिव तथा समाजसेवी रूपेंद्र ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। अपने संबोधन में ठाकुर ने विद्यार्थियों को जीवन में अनुशासन, लक्ष्य और सत्कार्यों के महत्व से परिचित करवाया।

उन्होंने स्पष्ट किया कि पढ़ाई ही भविष्य को मजबूत बनाने का आधार है और इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए। साथ ही, उन्होंने छात्रों को मोबाइल फोन के अत्यधिक उपयोग, समय बर्बाद करने वाली संगति और विशेषकर नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहने की कड़ी सीख दी। 

रूपेंद्र ठाकुर ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल को संतुलित रूप से अपनाने पर ही संपूर्ण विकास सुनिश्चित होता है। उन्होंने छात्रों को अध्यापकों का सम्मान करने और उनके मार्गदर्शन का पालन करने की प्रेरणा दी, जिसे उन्होंने छात्र जीवन की सच्ची सफलता बताया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य  प्रिया तोमर, SMC अध्यक्ष पवन भारद्वाज, रोड सेफ्टी समिति के अध्यक्ष नरेंद्र तोमर, मदन सूर्यवंशी, विगार्ड कम्पनी के जीएम एस.के.मेहता, त्रिलोकपुर मंदिर के ACF प्रताप पराशर तथा नरेंद्र कुमार जी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने बच्चों को मेहनत, अनुशासन और अच्छे संस्कारों को जीवन का आधार बनाने की प्रेरणा दी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here