पावंटा साहिब में आज सब-डिविजनल डिटेक्शन सेल(SDDC) टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक चिकन की दुकान से 9.44 ग्राम स्मैक/चिट्टा बरामद किया है। जानकारी के अनुसार टीम ने मटरालियों (पांवटा साहिब) में स्थित हलाल चिकन शॉप पर दबिश दी, जहां से अफरोज़ उम्र 23 वर्ष पुत्र नदीम अहमद, निवासी गांव कुंजा, डाकघर ढालीपुर, तहसील विकासनगर, जिला देहरादून (उत्तराखंड) को चिट्टे की खेप के साथ पकड़ा गया। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 9.44 ग्राम चिट्टा मिला, जिसे पुलिस ने तुरंत कब्जे में लेकर आरोपी को हिरासत में ले लिया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी लंबे समय से इस क्षेत्र में नशे की सप्लाई में सक्रिय था। डिटेक्शन सेल की टीम काफी समय से इस पर नज़र रखे हुए थी। सही समय पर की गई कार्रवाई के चलते नशे की एक और खेप बाजार में पहुँचने से पहले ही पकड़ ली गई। आरोपी अफरोज़ को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे कल माननीय अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


