नाहन 10 नवंबर (संध्या कश्यप) : देहरादून-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर आज सुबह बनकला के समीप एक सड़क हादसा पेश आया । यहां एक निजी बस और कार के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के आगे के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा सुबह लगभग 7:30 बजे के करीब हुआ, जब तेज रफ्तार से नाहन की तरफ से जा रही निजी बस और सामने से पांवटा की तरफ से नाहन आ रही कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया।
अचानक हुई इस टक्कर से बस के भीतर अफरातफरी मच गई। कई यात्री सीटों से गिर गए और कुछ को चोटें आईं। वहीं कार में सवार व्यक्ति को भी गंभीर चोटें लगी हैं। स्थानीय लोगों और पुलिस की सहायता से घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा और सड़क पर क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात बहाल किया। कुछ समय तक हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। प्रारंभिक जांच के अनुसार, दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।


