अंतर्राष्ट्रीय रेणुका जी मेले को लेकर तैयारियां को दिया जा रहा अंतिम रूप, विधानसभा उपाध्यक्ष ने लिया तैयारियों का जायजा

0
118

नाहन : 31 अक्टूबर से 5 नवंबर तक आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय रेणुका जी मेले की तैयारियां अंतिम चरण में है। इसी कड़ी में विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने मेला स्थल का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मीडिया से बात करते हुए हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक विनय कुमार ने कहा कि 31 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे अंतरराष्ट्रीय रेणुका जी मेले का प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू विधिवत शुभारंभ करेंगे। उन्होंने बताया कि पूर्व की भांति इस वर्ष फिर से ददाहु स्कूल मैदान से मुख्यमंत्री द्वारा देव पालकियों को कंधा देकर मेला स्थल के लिए रवाना किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह परंपरा बरसों से चली आ रही है जिसका विधिवत निर्वहन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मेले की तैयारी को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मेला स्थल का निरीक्षण किया गया साथ ही सभी विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए ताकि मेले के दौरान सभी परंपराएं सुनियोजित तरीके से निभाई जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here