नाहन : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय युथ फेस्टिवल ग्रुप-1 डॉ वाई एस परमार पीजी कॉलेज नाहन में 13 अक्टूबर से लेकर 15 अक्टूबर तक आयोजित होने जा रहा है जिसमें प्रदेश के करीब 60 कॉलेज से सैंकड़ों प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। आयोजन को लेकर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ विभव शुक्ला मीडिया से रूबरू हुए।
पीजी कॉलेज के प्रिंसिपल विभव शुक्ला ने बताया कि 13 से 15 अक्टूबर तक आयोजित हो रहे इस युथ फेस्टिवल ग्रुप – 1 में हिमाचल प्रदेश के करीब 60 महाविद्यालय से 500 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे जो फेस्टिवल के दौरान आयोजित हो रही विभिन्न प्रकार की 11 प्रतियोगिताएं में हिस्सा लेंगे जिसमें मुख्य रूप से वाद विवाद प्रतियोगिता,क्विज,पोस्टर मेकिंग,कोलार्ज मेकिंग आदि प्रतियोगिताएं शामिल है।
विभव शुक्ल ने बताया कि युथ फेस्टिवल का उद्घाटन विधायक अजय सोलंकी द्वारा किया जायेगा जबकि समापन समारोह में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है ताकि इसे सफल बनाया जा सके और यहां पहुंचने वाले प्रतिभागियों को कोई परेशानियों का सामना न करना पड़े।