नाहन में अधिवक्ताओं से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा, अधिवक्ता परिषद की बैठक आयोजित

    0
    244

    नाहन : जिला मुख्यालय नाहन में अधिवक्ता परिषद हिमाचल प्रदेश की बैठक आयोजित हुई जिसमें अधिवक्ताओं से जुड़े मुद्दों के अलावा विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।  राष्ट्रीय सचिव अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद रणवीर सिंह खड़काली विशेष रूप से बैठक में मौजूद रहे।

    मीडिया से बात करते हुए रणवीर सिंह खड़काली ने कहा कि संगठन राष्ट्रवादी सोच के साथ खड़ा हुआ है जिसके लिए  देश हित सबसे पहले है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आई आपदा से जान माल का बड़ा नुकसान हुआ है ऐसे में परिषद ने  निर्णय लिया है कि प्रभावितों को मदद न मिलने की सूरत में उनकी आवाज को परिषद द्वारा न्यायालय में उठाया जाएगा ताकि हर संभव मदद पहुँचाई जा सके।

    उन्होंने कहा कि सामाजिक मुद्दों को लेकर अधिवक्ताओं का  संगठन गंभीर है और हाल ही में हिमाचल प्रदेश में जो प्राकृतिक आपदा आई थी उसमें पाया गया कि विकास के नाम पर प्रकृति का दोहन किया जा रहा है ऐसे में इस मामले को आवश्यकता पड़ी तो परिषद द्वारा सुप्रीम कोर्ट और ग्रीन ट्रिब्यूनल में उठाया जाएगा ताकि भविष्य में इस नुकसान से बचा जा सके।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here