Wednesday, October 15, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

LIC की नाहन शाखा द्वारा चलाए जा रहे हैं विशेष स्वच्छता अभियान के तहत प्राथमिक पाठशाला में की सफाई, बांटे डस्टबिन

नाहन ( सिरमौर) : एलआईसी की नाहन शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक अमित टंडन ने बताया कि स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के मकसद से एलआईसी द्वारा 2 अक्टूबर तक एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें अलग-अलग स्कूलों मंदिरों और सार्वजनिक स्थानों पर सफाई अभियान चलाए जा रहे हैं साथ ही लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि आज अभियान के तहत मॉडल प्राइमरी स्कूल नाहन में सफाई अभियान चलाया गया और यहां स्कूल को एलआईसी की ओर से तीन डस्टबिन और ग्लव्स आदि वितरित किए गए। इसके अलावा ऐतिहासिक काली स्थान मंदिर नाहन और यशवंत विहार स्थित गायत्री मंदिर में भी डस्टबिन वितरित किए गए। इसके साथ-साथ यहां लोगों को कूड़े के सही निष्पादन को लेकर भी जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि यह अभियान 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा जिसमें अन्य स्कूलों और मंदिर आदि में इस तरह के कार्यक्रम किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस अभियान में LIC नाहन शाखा से पूनम सरिता अमृता, जयश्री, जय सिंह,अश्वनी गोयल अभिषेक शुक्ला और बलबीर सिंह आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles