नाहन : हिमाचल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि एक तरफ जहां केंद्र की मोदी सरकार लगातार विभिन्न परिवार के टैक्सों में कटौती कर जनता को राहत देने का काम कर रही है वहीं दूसरी तरफ हिमाचल सरकार लगातार नए-नए टैक्स प्रदेश की जनता पर थोप रही है डॉ राजीव बिंदल नाहन में मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
राजीव बिंदल ने कहा कि केंद्र सरकार ने हाल में GST रिफॉर्म को लागू कर देश के लोगों को बहुत बड़ी राहत दी है मगर हिमाचल कांग्रेस सरकार लगातार जनता पर नहीं टैक्स डालकर अतिरिक्त बोझ डालने का काम कर रही है और कांग्रेस का हमेशा यह इतिहास रहा है कि उन्होंने कभी भी टैक्स में किसी प्रकार की कटौती नहीं की है
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने टैक्स में जो कटौती की उस पर मौजूदा हिमाचल की कांग्रेस सरकार डाका डालने का काम किया है केंद्र सरकार ने टैक्स घटाकर सीमेंट के दामों में कटौती की वहीं दूसरी तरफ हिमाचल सरकार ने सीमेंट के दामों में बढ़ोतरी कर अतिरिक्त बोझ डाला है जिससे साफ जाहिर होता है कि हिमाचल की जनता को आपदा में राहत देने की बजाय आफत देने का काम किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश की कांग्रेस सरकार सत्ता में आई के बाद एक में टैक्स जनता पर लगाए जा रहे है।
राजीव बिंदल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को आपदा में जो भी मदद केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से मिल रही है उस मदद को आपदा प्रभावित लोगों तक नहीं पहुंचाया जा रहा है जो बेहद निंदनीय नहीं है जबकि सरकार को चाहिए कि आपदा प्रभावित लोगों तक तुरंत इस मदद को पहुंचाया जाए ताकि उन्हें राहत मिल सके।
वही राजीव बिंदल ने एक बार फिर GST रिफार्म लागू करने के लिए मोदी सरकार का आभार जताया और कहा कि देश की आजादी के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी सरकार ने टैक्स में भारी कटौती की हो। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज प्रधानमंत्री को जीएसटी रिफॉर्म के लिए धन्यवाद ज्ञापन भेजा जा रहा है क्योंकि इससे डिश की जनता को बहुत बड़ी राहत मिली है।


