नाहन : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा द्वारा लगातार आपदा प्रभावित इलाकों में मदद पहुंचाई जा रही है और पार्टी का हर कार्यकर्ता आपदा में मदद के लिए हाथ बढ़ा रहा है वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि जिस गंभीरता के साथ सरकार को आपदा में काम करना चाहिए था वह गंभीरता नजर नहीं आ रही है डॉ राजीव बिंदल सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आज पार्टी की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि हिमाचल में चाहे किसी भी जिला में आपदा आई हो भाजपा कार्यकर्ता हर जिला में आपदा की शुरुवात मदद के लिए आगे आई हैं और लगातार सेवा ही संकल्प भाव के साथ सेवा कार्य में जुटे हुई है। उन्होंने कहा कि चंबा जिला में आई आपदा के लिए लगातार मदद पहुंचाई जा रही है और अभी तक करीब 2000 राशन किटें सहित अन्य जरूरी सामान सहित चंबा जिला मे पहुंचाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित सभी क्षेत्रों में कई भाजपा नेता खुद जिला संभाले हुए हैं और हर प्रभावित तक मदद पहुंचाई जा रही है।
राजीव बिंदल ने यह भी आरोप लगाया कि प्रदेश में आई भारी आपदा के बीच सरकार को जिस तरह की जिस मुस्तेदीके साथ सरकार को काम करना चाहिए था वह मुस्तेदी नजर नहीं आई और आवश्यकता अनुसार जनता को सहयोग नहीं मिल पाया। उन्होंने कहा कि चंबा जिला में मणिमहेश यात्रा के दौरान हजारों की संख्या में बाहरी राज्यों के श्रद्धालु और पर्यटक लंबे समय तक फंसे रहे वहां प्रदेश सरकार की बजाय स्थानीय लोगों ने आपदा के बीच फंसे लोगों का सहयोग किया।उन्होंने कहा कि आपदा के बाद प्रदेश में सड़कों ,पेयजल योजनाओं और स्वास्थ्य सेवाओं में गति लाने की आवश्यकता देखी जा रही है ताकि जल्द से जल्द लोगों को राहत मिल सके।


