Thursday, July 10, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

डीएवी पब्लिक स्कूल नाहन की छात्रा निहारिका ने “किसमें कितना है दम” डांस प्रतियोगिता में  हासिल किया तीसरा स्थान 

नाहन : डीएवी पब्लिक स्कूल, नाहन की 12 वर्षीय छात्रा निहारिका ने “किसमें कितना है दम” डांस प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल कर पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। महज 2 साल की उम्र से डांस की शौकीन निहारिका को नृत्य बचपन से ही बेहद प्रिय रहा है। नृत्य उनके जीवन का हिस्सा है और टीवी व मोबाइल पर डांस वीडियो देखना उनकी हॉबी है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का आयोजन पंजाबी चैनल के डायरेक्टर एवं मालिक वरुण बंसल द्वारा किया गया था, जिसमें पूरे उत्तर भारत (North India) के स्कूलों से प्रतिभागियों ने भाग लिया। 

प्रतियोगिता का पहला राउंड स्कूल स्तर पर हुआ, इसके बाद क्वार्टर फाइनल “हॉली हार्ट स्कूल” नाहन , और फिर सेमीफाइनल गुरुनानक मिशन स्कूल, पांवटा साहिब में आयोजित किया गया। इस चरण में 200 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया, जिनमें से केवल 50 ही फिनाले तक पहुंच सके।

निहारिका ने अपनी लाजवाब प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया और संगरूर (पंजाब) में हुए फिनाले में तीसरा स्थान प्राप्त किया। उनकी प्रतिभा को पहचानते हुए आयोजकों द्वारा भविष्य के प्रोजेक्ट्स के लिए एक स्क्रिप्ट भी भेंट की गई, जो उनके नृत्य करियर की दिशा में एक अहम कदम है।

निहारिका के पिता कुलदीप सिंह सीआरपीएफ में कार्यरत हैं, और माता अंजना देवी एक गृहिणी हैं। निहारिका मूल रूप से सिरमौर जिले के भरोग बनेरी गांव की रहने वाली हैं। उनकी इस उपलब्धि पर गांववासियों ने भी खुशी जताई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

विद्यालय के प्रधानाचार्य जसविंदर वर्मा सहित समस्त स्टाफ ने निहारिका को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उनके लौटने पर स्कूल में खुशी का माहौल रहा और साथियों ने उनका उत्साहवर्धन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles