नाहन : किन्नरों से परेशान सैनवाला मुबारिकपुर क्षेत्र की महिला मंडल सदस्यों ने डीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा को ज्ञापन सौंपा और किन्नरों द्वारा मांगी जा रही नेग(पैसों) को निर्धारित करने की मांग की।
मीडिया से बात करते हुए महिला मंडल की महिलाओं ने बताया कि उनके गांव में शादी विवाह या संतान होने के बाद किन्नरों द्वारा उन्हें मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है। उनका कहना है कि किन्नरों द्वारा नेग के रूप में 31000 से ₹51000 और सोने की चेन आदि की मांग की जाती है।यदि कोई परिवार देने में असमर्थ हो तब किन्नरों द्वारा जमकर हंगामा किया जाता है। ऐसे में किन्नरों द्वारा अश्लील हरकते की जाती है और गाली गलोच की जाती है।
उन्होंने बताया कि पंचायत में कुछ लोग आर्थिक रूप से कमजोर भी रहते हैं और किन्नरों की मांग मांग पूरी नही कर पाते हैं। उन्होंने कहा कि पूरी पंचायत इनसे बहुत दुःखी है। इसलिए पंचायत में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्रस्ताव पारित कर डीसी से मिलकर किन्नरों के लिए नेग की राशि निर्धारित करने की मांग गई है।