कमरऊ में रानी अहिल्याबाई होलकर जयंती पर कार्यक्रम आयोजित,हिंदू गोस्वामी बोली आतंकियों को सेना ने दिया मुंह तोड़ जवाब

    0
    267

    नाहन: सिरमौर जिला भाजपा द्वारा रानी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती पर बुधवार को शिलाई विधानसभा क्षेत्र के कमरऊ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी विशेष रूप से मौजूद रही।

    अपने संबोधन में इंदु गोस्वामी ने कहा कि रानी अहिल्याबाई होलकर न केवल एक कुशल प्रशासिका थीं बल्कि एक धर्मनिष्ठ, दयालु और दूरदर्शी नेता भी थीं। उनके कार्य और आदर्श आज भी लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।अहिल्याबाई एक ऐसी महिला थीं जिन्होंने पुरुष-प्रधान समाज में राजसिंहासन संभाला और उसे सफलता से चलाया। वे नारी नेतृत्व की एक प्रेरणास्पद मिसाल बनीं।

    वही इस अवसर पर हिंदू गोस्वामी ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने आतंकवाद का करारा जवाब देते हुए पहलगाम में हुए आतंकी हमले का मुंहतोड़ जबाव दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकी हमले के तुरंत बाद यह ऐलान किया था कि आतंकियों को किसी भी सूरत में नहीं बक्शा जायेगा और भारतीय सेना ने 7 मई को पाकिस्तान में घुसकर उनके आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया।

    वही इस दौरान अपने संबोधन में भाजपा विधायक सुखराम चौधरी और प्रदेश प्रवक्ता बलदेव तोमर प्रदेश सरकार पर हमलावर होते नजर आए ।भाजपा नेताओं ने कहा कि मौजूदा कांग्रेस सरकार का यह कार्यकाल बेहद निराशाजनक रहा है और जनता से किया कोई भी वायदा यह सरकार पूरा नहीं कर पाई है।
    उन्होंने कहा कि आज भी बेरोजगार युवाओं के साथ-साथ कर्मचारी भी सड़कों पर है कई कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा है ।

    उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार आए दिन अजीबोगरीब फैसला ले रही है जो प्रदेश की जनता पर भारी पड़ रहे हैं मगर प्रदेश के मुख्यमंत्री को जनता की कोई चिंता नहीं है उन्हें सिर्फ अपने मित्रों की चिंता सताती रहती है क्योंकि प्रदेश में सिर्फ मित्रों की सरकार चल रही है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री व पावँटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बलदेव तोमर, जिला अध्यक्ष भाजपा धीरज गुप्ता ,भाजपा नेता नारायण सिंह, सीमा कन्याल, मनीष चौहान, इंद्र ठाकुर ,साधुराम आदि मौजूद थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here