पांवटा साहिब के परशुराम चौक पर नहीं मिल पा रही है राहगीरों को बैठने  एवं वर्षाशालिका की सुविधा

    0
    147

    जिला  सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के मुख्य चौक परशुराम चौक, जिस क्षेत्र से जनता का आवागमन मुख्य बाज़ार, नाहन, शिमला, शिलाई, देहरादून, यमुनानगर, दिल्ली इत्यादि की और आवागमन अमूमन देखने एवं सुनने को मिलता है, तो वहीं इस व्यस्तम चौक में आजतक  प्रशासन,नगर परिषद एवं सम्बंधित विभाग की और से राहगीरों को बैठने के लिए बैन्च व वर्षाशालिका तक कि सुविधा अभी तक उपलब्ध नहीं हो पा रही है,जिस उचित और जनहित की मांग को क्षेत्र के बुद्धिजीवियों एवं स्थानीय लोगों ने प्रशासन एवं सम्बंधित विभाग से स्थानीय मिडिया बन्धुओं के माध्यम से निवेदन किया था परन्तु वर्षों बाद भी परशुराम चौक पांवटा साहिब में जनता को बैठने की उचित व्यवस्था नहीं मिल पा रही है जिस परशुराम चौक से विभिन्न क्षेत्रों की और जनता का आवागमन रहता है तो वहीं गर्मीयों के मौसम में इस चौक में जनता को बसों एवं गाड़ियों का इंतजार करना पड़ता है, और तेज धूप से निजात पाने के लिए  ना तो बैठने की सुविधा और ना ही वर्षा शालिका की सुविधा उपलब्ध हो पा रही है तो वहीं सर्दियों एवं वर्षा होने पर आम आदमी और जनता को मजबूरन कुछ समय के लिए दुकानों में जाना पड़ता है, जबकि अगर प्रशासन एवं सम्बंधित विभाग द्वारा जनता को बेठने एवं वर्षाशालिका की व्यवस्था मिल पाती तो आज जनता को विभिन्न समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता,

    इस प्रकार जनहित में उपमंडलाधिकारी पांवटा साहिब और स्थानीय वर्तमान विधायक सुखराम चौधरी से मिडिया बन्धुओं के माध्यम से निवेदन और आग्रह रहेगा कि पांवटा साहिब के परशुराम चौक पर जनता को यह महत्वपूर्ण सुविधा उपलब्ध करवाने का प्रयास करें ताकि भविष्य में पांवटा साहिब की पहचान धार्मिक स्थल गुरुद्वारे के साथ-साथ सुन्दर एवं  हर सुविधाओं के रूप में हो सकें ऐसी उम्मीद और विश्वास करते हैं,जिस उचित मांग को लेकर अनेकों युवाओं ने अपने बहुमूल्य सुझाव और निवेदन सरकार प्रशासन और स्थानीय वर्तमान जनप्रतिनिधि से किए जिसमें स्थानीय समाजसेवी हेमन्त शर्मा,गौसेवक सचिन ओबराय, सुशील कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता ठाकुर हेमराज राणा, समाजसेवी मनींद्र सिंह मनी, वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रसिद्ध समाजसेवी राजेंद्र तिवारी जी,अंजय नेगी, प्रकाश शर्मा,जय ठाकुर, सुशील चौधरी, महेंद्र चौधरी, राजकुमार, समाजसेवी अनुराग गुप्ता,रितेश चौहान,अजय राणा, समाजसेवी सुनिल चौधरी वरिष्ठ समाजसेवी संदीप लामा,करण चौधरी इत्यादि  ने प्रशासन और नगर परिषद पांवटा साहिब से जनहित में मांग की है और उम्मीद करते हैं कि भविष्य में जनता को उचित व्यवस्था मिलेगी।

    स्वतन्त्र लेखक -ठाकुर हेमराज राणा सिरमौर।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here