नाहन : डॉक्टर वॉइस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन को शिफ्ट करने का मुद्दा लगातार गरमाता जा रहा है। मंगलवार को एक तरफ जा हिमाचल विधानसभा में यह मामला गूंजा वहीं दूसरी तरफ देर शाम नाहन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मामले को लेकर राज्यपाल से मुलाकात की और उन्हें मांग पत्र भी सौंपा।
ज्ञापन सौंपने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि राज्यपाल को ज्ञापन सौंप कर मांग की गई है कि मेडिकल कॉलेज नाहन को शिफ्ट नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि यह फैसला जनहित में नहीं है राजीव बिंदल ने कहा कि मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य पर करोड़ों रुपए की राशि अभी तक खर्च की जा चुकी है और मौजूदा समय में जिस स्थान पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जा रहा है वहां पर्याप्त मात्रा में जमीन उपलब्ध है और सभी औपचारिकताएं भी पूरी कर ली गई बावजूद इसके मेडिकल कॉलेज को शिफ्ट करना दुर्भाग्यपूर्ण है।
राजीव बिंदल ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के पास करीब 125 बीघा भूमि मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए मौजूद है मगर यहां गलत हवाला देकर जमीन न होने की बात कही जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि मेडिकल कॉलेज को यहां से शिफ्ट किया जाता है तो यह नाम शहर की जनता के साथ एक बहुत बड़ा अन्याय होगा जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने राज्यपाल से मामले में तुरंत हस्तक्षेप करने की मांग की है। इस दौरान विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद रही और उन्होंने भी मेडिकल कॉलेज शिफ्ट करने का विरोध जताया।


