सिरमौर पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी है। रविवार को सिरमौर पुलिस की SIU टीम गश्त पर थी तो उन्हें गुप्त सुचना प्राप्त हुई की नाहन की बाल्मीकि बस्ती निवासी सोहन लाल पुत्र अमरनाथ अपने घर में काफी समय से चिट्टा बेचने का काम करता है। पुलिस ने जब आरोपी के घर में तलाशी ली तो तलाशी के दौरान 11 . 8 ग्राम चिट्टा व् 11900 रूपए कैश बरामद किये गए। पुलिस ने आरोपी सोहन लाल के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर आज अदालत में पेश किया गया जहाँ से उसे 4 दिन का रिमांड मिला है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह चिट्टा कहाँ से आया और आरोपी इसको कहाँ बेचने वाला था।