नाहन मेडिकल कॉलेज शिफ्टिंग विवाद : विधायक अजय सोलंकी मीडिया से हुए रूबरू, दिया स्पष्टीकरण

    0
    100

    नाहन 11 फरवरी :  मेडिकल कॉलेज को लेकर चल रहे विवाद के बीच स्थानीय विधायक अजय सोलंकी ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज नाहन से कहीं और नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि केवल मेडिकल कॉलेज भवन को वार्ड नंबर 2 से शिफ्ट करके वार्ड नंबर 12 में स्थापित किया जाएगा, जहां 161 बीघा भूमि का चयन किया जा चुका है।

    विधायक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कुछ लोग मेडिकल कॉलेज को लेकर राजनीति कर रहे हैं और लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि क्षेत्रीय अस्पताल नाहन में ही रहेगा और लोगों को यहीं पर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलती रहेंगी।
    सोलंकी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के विस्तार (एक्सपेंशन) के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 2 में जो भवन बनाए गए हैं, उनका उपयोग MCH केंद्र और नर्सिंग कॉलेज के लिए किया जाएगा, जिन्हें हाल ही में मंजूरी मिली है।

    इसके अलावा, उन्होंने बताया कि नाहन में स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए यशवंत विहार में एक वैलनेस सेंटर स्थापित किया गया है और एक अन्य वैलनेस सेंटर नाहन में भी शीघ्र ही शुरू किया जाएगा। इन केंद्रों पर डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ उपलब्ध रहेंगे, जिससे लोगों को अस्पताल की भीड़ से राहत मिलेगी।

    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल और अन्य संस्थाओं द्वारा मेडिकल कॉलेज को शिफ्ट करने के बयान पर विधायक ने पलटवार करते हुए कहा कि यह केवल विस्तार का मामला है और नाहन से मेडिकल कॉलेज को कहीं और नहीं ले जाया जाएगा।
    इस मामले में विधायक ने लोगों से शांत रहने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य नाहन और आसपास के क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here