नाहन: प्रदेश में भाजपा की संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया चल रही है और इसी कड़ी में अब जल्द ही भाजपा जिला अध्यक्षों का ऐलान करने वाली है। बात सिरमौर जिला की करें तो सिरमौर जिला से भाजपा अध्यक्ष पद के लिए कई नाम चर्चाओं में है। रेणुका विधानसभा क्षेत्र के हरिपुरधार से ताल्लुक रखने वाले भाजपा नेता बलबीर ठाकुर का नाम भी चर्चाओं में है। बलवीर ठाकुर मौजूदा में सिरमौर जिला भाजपा के उपाध्यक्ष और पिछले करीब एक दशक से भी अधिक समय से संगठन को मजबूत करने में जुटे है।
बलबीर ठाकुर महल क्षेत्र में खासी पकड़ रखते हैं और इस क्षेत्र की पंचायतों में उनका बड़ा जनाधार है बीते तीन विधानसभा चुनाव के दौरान लगातार क्षेत्र से बलवीर ठाकुर भाजपा को बढ़त दिलाने में कामयाब रहे है और उनकी अगुवाई में यहां भाजपा समर्थित कई पंचायत जनप्रतिनिधियों में भी चुनाव जीते है। माना जा रहा है कि यदि बालवीर चौहान को भाजपा जिला अध्यक्ष की कमान सौंप जाती है तो आने वाले चुनाव में संगठन को इसका बड़ा लाभ मिल सकता है।