8वीं संतोष चौहान मेमोरियल शतरंज चैंपियनशिप के विजेता बने मनन शर्मा, अवनी सैनी उपविजेता घोषित 

    0
    257

    नाहन : संतोष चौहान मेमोरियल शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन आज सिल्वर बेल्स पब्लिक स्कूल में किया गया। इस कार्यक्रम में सभी छात्र छात्राओं  ने उत्साहपूर्ण भाग लिया । संतोष चौहान एक दूरदर्शी शिक्षिका थीं, जिन्होंने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। पढ़ाने के प्रति उनके जुनून और बच्चों के प्रति उनके प्यार ने उन्हें वर्ष 1983 में नाहन में अंग्रेजी माध्यम स्कूल स्थापित करने के लिए प्रेरित किया। अपने पूरे करियर के दौरान, उनका ध्यान बच्चों की पढ़ाई  में एक अच्छी नींव बनाना,  नैतिक मूल्यों को विकसित करना और सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देना ही रहा।

    उनकी याद में, स्कूल द्वारा वार्षिक संतोष चौहान मेमोरियल शतरंज चैंपियनशिप की स्थापना की गई , जो हमारे स्कूल की परंपराओं का एक अभिन्न अंग बन गई है। 

    टूर्नामेंट को  सिल्वर बेल्स पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया, जहां अध्यक्ष श्री प्रमोद चौहान ने शतरंज खेल की पहली चाल चलकर प्रतियोगिता की शुरुआत की। सचिव श्री.परितोष चौहान सिल्वर बेल्स पब्लिक स्कूल सोसाइटी के सचिव भी  इस  अवसर पर  उपस्थित थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here