नाहन : कृष्ण जन्माष्टमी के पर ऐतिहासिक शहर नाहन में माहौल भक्तिमय में बना हुआ है जन्माष्टमी के मद्देनजर शहर के मंदिरों को भी भव्य तरीके से सजाया गया है। देर शाम नाहन शहर में भगवान जगन्नाथ जी रथ यात्रा मंडल द्वारा शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में शहर के लोगों ने हिस्सा लिया । जगन्नाथ मंदिर परिसर से शुरू हुई शोभायात्रा शहर के प्रमुख स्थानों से वापस होते हुए देर रात वापिस जगन्नाथ मंदिर परिसर में पहुंची।
जगन्नाथ रथ यात्रा मण्डल के अध्यक्ष प्रकाश बंसल ने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी के मद्देनजर जगन्नाथ मंदिर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है उन्होंने कहा कि कृष्ण जन्माष्टमी के दिन सुबह से रात 12 बजे तक अनेको कार्यक्रम आयोजित होंगे और यहां श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रकार का प्रसाद भी तैयार किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि जन्माष्टमी पर यहां भव्य झांकियां भी इस बार देखने को मिलेगी जो लोगों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहेंगी। उन्होंने कहा कि नाहन शहर के सभी मंदिरों में कृष्ण जन्माष्टमी पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे है।


