सिरमौर जिला में कुल मतदाता 4 लाख 792, जिला में बनाए गए 589 मतदान केंद्र

    0
    294

    नाहन : सिरमौर जिला में इस बार लोकसभा चुनाव में 400792 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे जिला में लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर  तमाम तैयारियां पूरी कर ली है । जिला निर्वाचन अधिकारी सुमित खिमटा देर सायं नाहन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

     जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला में नई मतदाता सूची के मुताबिक  400792 मतदाता वहीं मतदान के लिए जिला भर में 589 मतदान केंद्र बनाए गए है। उन्होंने कहा कि जिला में 58 संवेदनशील मतदान केंद्र घोषित किए है जिन पर अतिरिक्त सुरक्षा जवान  तेनाथ किए जाएंगे वहीं उन्होंने यह भी कहा कि 295 स्टेशन पर लाइव टेलीकास्ट होगा जिस पर चुनाव आयोग की सीधी निगरानी रहेगी। 

    जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सिरमौर जिला में 10 मतदान केंद्र सिर्फ महिलाओं द्वारा संचालित किए जाएंगे वहीं 5 मतदान केंद्र PWD महकमे द्वारा और 5 युवाओं द्वारा संचालित किए जाएंगे।। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा  कि जिला में 10 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए जहां मतदान करने पहुंचने वाले लोगों को अतिरिक्त सुविधाएं मिलेगी।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here