बजट में रखा गया समाज के हर वर्ग के हितों का ख्याल : भारत भूषण मोहिल

    0
    276

    नाहन : हिमाचल प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक के जिला निदेशक भारत भूषण मोहिल ने सुक्खू सरकार द्वारा पेश किए गए बजट की सराहना की है । मीडिया को जारी बयान में भारत भूषण मोहिल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने संतुलित बजट पेश कर समाज के हर वर्ग के हितों का ख्याल रखा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने 58,444 करोड़ का बजट पेश किया है जिसमें हर वर्ग का ख्याल रखा गया है और सभी को राहत पहुंचने की कोशिश की गई।उन्होंने कहा कि सड़क ,शिक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए सरकार ने सड़कों व पुलों के निर्माण के लिए करीब 4317 करोड़, शिक्षा व्यवस्था को मजबूत के लिए 5890 करोड़, स्वास्थ्य के लिए 3415 करोड़ का प्रावधान किया है।

    भारत भूषण मोहिल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पंचायती राज से जुड़े जन प्रतिनिधियों के वेतन में बढ़ोतरी के साथ-साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर,  सिलाई अध्यापिकाओ,मिड में मिल वर्कर, वाटर कैरियर, मल्टीपरपज वर्कर, पंप ऑपरेटर, पंचायत चौकीदार ,राजस्व चौकीदार,लंबरदार,SMC शिक्षकों व आईटी शिक्षको के वेतनमान में भी बढ़ोतरी की है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here