24 दिसंबर को नाहन शहर में विद्युत आपूर्ति रहेगी बंद

    0
    439

    नाहन, 22 दिसंबर : सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल नंबर-2  नाहन ने जानकारी दी है कि 24 दिसंबर रविवार को 33केवी गिरिनगर नाहन लाइन व 33केवी/11केवी सब-स्टेशन दो सड़का और वहां से निकलने वाले सभी 11केवी फीडरों पर मुरम्मत कार्य किया जाना है।

    इस दिन नाहन शहर, गुन्नू घाट, चौगान, कच्चा टैंक और उसके आसपास के सभी क्षेत्र शंभुवाला, बनकला, सतीवाला, बोहलियों, मातरभेडों, कटासन, उत्तमवाला, नेहरला, चासी, सुरला, महीधार, धारक्यारी, जाब्बल का बाग, जमटा, रामाधोण, पंजाहल, धगेडा, आमवाला, सैनवाला, बोगरिया, बांका बाडा औद्योगिक क्षेत्र, मोगिनंद के कुछेक क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक बाधित रहेगी। सहायक अभियंता ने स्थानीय जनों से सहयोग की अपील की है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here