नाहन : जिला सिरमौर पटवारी कानूनगो महासंघ ने आज राजस्व अधिनियम में हुए संशोधन पर आपत्ति जताते हुए अपनी मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन डीसी सिरमौर के जरिए राष्ट्रपति को ज्ञापन सोपा है । महासंघ ने समय सीमा में कार्य करने को लेकर एतराज जताया है । पटवारी कानून महासंघ का कहना है टाइम बॉड किए जाने पर राजस्व अधिनियम के तहत कार्य करना मुश्किल है क्योंकि दिन भर पटवारी कानूनगो कार्यालय में सरकारी कामकाज में व्यस्त रहते हैं । ऐसे में फील्ड के कार्यों को तय समय सीमा में करना संभव नहीं है ।
जिला पटवारी कानूगो महासंघ के महासचिव रजनीश शर्मा व कानूनी सलाहकार अनुराधा पुरी ने ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि राजस्व अधिनियम में किए संशोधन के बाद कार्य करने को लेकर समय सीमा तय करने पर महासंघ आपत्ति जताता है। उन्होंने कहा कि कानूगो व पटवारी रोजाना सरकारी कामकाज में कार्यालय में व्यस्त रहते हैं फील्ड के कार्यों में समय सीमा तय करना सही नहीं है संशोधन में बेहद कम समय पटवारी कानूगो को निशानदेही समेत फील्ड के अन्य कार्यों को करने में दिया गया है । जिसको लेकर महासंघ आज अपनी मांगों के समर्थन में और राजस्व अधिनियम में किए गए संशोधन पर आपत्ति जताते हुए बदलाव की मांग पर एक ज्ञापन प्रदेश के राज्यपाल व मुख्यमंत्री को भेजा जा रहा रहा है। ज्ञापन में पटवारी कानून को महासंघ ने समाधान की गुहार लगाई।


