डॉ बिंदल द्वारा किए गए कार्यों का श्रेय ले रहे विधायक अजय सोलंकी : विनय गुप्ता

    0
    239
    file photo

    नाहन : सिरमौर जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता ने आरोप लगाया है कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में मौजूदा कांग्रेस विधायक द्वारा पूर्व सरकार के समय में किए गए कार्यों का श्रेय लिया जा रहा है। भाजपा जिला अध्यक्ष नाहन में आज पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

    मीडिया से बातचीत करते हुए विनय गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस विधायक अजय सोलंकी द्वारा पूर्व विधायक डॉ राजीव बिंदल द्वारा पूर्व सरकार के समय में किए गए कार्यों का श्रेय लिया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक द्वारा पूर्व में किए गए विकास कार्यों के दोबारा उद्घाटन व शिलान्यास किए जा रहे है।

    भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा  कि मौजूदा सरकार के 9 साल के कार्यकाल में नाहन के मौजूदा विधायक कोई भी नया कार्य विधानसभा क्षेत्र में शुरू नहीं करवा पाए हैं । भाजपा जिला अध्यक्ष ने यह भी कहा कि पूर्व सरकार के समय में शुरू की गए विकास कार्यो को भी मौजूदा विधायक आगे नहीं बढ़ा पा रहे है। उन्होंने कहा कि कई ऐसे विकास कार्य है जिनके लिए करोड़ों रुपए का बजट स्वीकृत हुए हैं मगर उनको आगे नहीं बढ़ाया जा रहा है जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here