मिस्टर इंडिया की भूमिका निभा रहे हैं नाहन के विधायक: मनीष चौहान

    0
    292

    नाहन : भाजपा के प्रदेश सचिव मनीष चौहान ने आरोप लगाया है कि भारी बारिश से पैदा हुई आपदा से निपटने के लिए ना तो सिरमौर जिला प्रशासन और ना ही यहां के जनप्रतिनिध गंभीर है बीजेपी नेता मनीष चौहान नाहन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

    मनीष चौहान ने कहा कि भारी बारिश के बाद चारों तरफ अव्यवस्था का आलम है लोग बिजली पानी व सड़क सुविधा से महरूम है मगर शासन प्रशासन इसे लेकर गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि सीधे तौर पर यहां राजनीतिक और प्रशासनिक इच्छाशक्ति की कमी नज़र आ रही है जिसका खामियाजा जिला की आम जनता को उठाना पड़ रहा है। बीजेपी नेताओं का कहना है कि कांग्रेसी नेता सिर्फ आपदा का राग अलाप रहे हैं और मदद के नाम पर आगे नहीं आ रहे है।

    मनीष चौहान ने कहा कि जिला मुख्यालय नाहन लगातार पेयजल समस्या से जूझ रहा है और यहां पिछले कई दिनों से पेयजल की नियमित सप्लाई नहीं हो पा रही है वहीं नाहन शहर में चहेते लोगों को टैंकरों के जरिए पानी की सप्लाई की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा सरकार झूठी गारंटीयों के साथ सत्ता में आई थी और अब लोगों ने इस सरकार से सभी उम्मीदें छोड़ दी है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here