नाहन : नागरिक सभा ने सरकार से मेडिकल कॉलेज नाहन के निर्माण कार्य जल्द शुरू करने की मांग की है साथ ही कहा है कि यदि जल्द इस बारे में गंभीरता नहीं दिखाई गई सभा को मजबूरन सुप्रीम कोर्ट की शरण लेनी पड़ेगी।
नागरिक सभा की बैठक जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित हुई जिसमें शहर से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की गई।मीडिया से बात करते हुए सभा के अध्यक्ष दिग्विजय गुप्ता ने बताया कि मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य लंबे समय से रुका पड़ा है जिसके चलते आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज निर्माण को लेकर लगातार टालमटोल की जा रही है ऐसे में यदि जल्द सरकार इस मामले को गंभीरता से नहीं लेती है तो सभा मजबूरन सुप्रीम कोर्ट का सहारा लेंगी।
सभा का कहना है कि मौजूदा में भी मेडिकल कॉलेज के भीतर कई खामियां देखी जा रही है लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। नागरिक सभा ने शहर की पेयजल व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठाए हैं सभा के अध्यक्ष ने बताया कि नाहन शहर में तीन पेयजल योजनाएं है उसके बावजूद भी लोगों को सही तरीके से पानी की सप्लाई नहीं मिल पा रही है उन्होंने कहा कि वाटर डिस्ट्रीब्यूशन सबसे बड़ी समस्या शहर के भीतर है जिसे लेकर जलशक्ति महकमा गंभीर नहीं है नागरिक सभा ने जिला प्रशासन और जल शक्ति महकमे से शहर में पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग उठाई है।


