सिविल अस्पतालों में स्थापित होंगे हेल्पडेस्क, सभी सिविल अस्पतालों को निर्देश किए जारी

    0
    249
    file photo

    नाहन : सिरमौर जिला में स्वास्थ्य विभाग अस्पताल में पहुंचने वाले लोगो की मदद के लिए सभी सिविल अस्पतालों में हेल्पडेस्क शुरू करेगा ताकि लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

    नाहन में मीडिया से बात करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉ अजय पाठक ने बताया कि कई बार अस्पताल पहुंचने वाले लोग जानकारी के अभाव में सही तरीके से सेवाएं नहीं ले पाते हैं इसका मुख्य कारण जानकारी का अभाव होना रहता है उन्होंने कहा कि हेल्प डेस्क के जरिए उन्हें यह पूरी जानकारी दी जाएगी कि उन्हें अपने किस ईलाज के लिए किस चिकित्सक के पास जाना है और कहाँ कैसे टेस्ट की सुविधा लेकर उसकी रिपोर्ट हासिल करनी है।

    उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के पास यदि किसी सिविल अस्पताल में स्टाफ की कमी रहती है तो वहां इच्छा अनुसार वॉलिंटियर्स भी आगे आते हैं तो उन्हें विभाग द्वारा स्थान उपलब्ध करवाया जाएगा मकसद यहीं है कि लोगों को किसी तरह की परेशानियां न हो।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here