असहाय एवं आर्थिक रूप से गरीब परिवार के बच्चों को दी जायेगी मुफ्त कोचिंग: भीम चौहान

    0
    661

    नाहन :जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन में रविवार  को Bright Beginning Academy के नई ब्रांच का शुभारम्भ प्रताप पराशर, असिस्टेंट कंट्रोलर फाइनेंस जिला सिरमौर द्वारा विधिवत रूप से किया गया । उन्होंने एकेडमी की उपलब्धियों सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बच्चों को संदेश दिया कि जीवन में अगर आगे बढ़ना है और पढ़ाई करने का जुनून है तो पैसों की कमी या गरीबी को कभी बाधा न समझे। उन्होंने स्वयं असहाय बच्चों को आर्थिक रूप से मदद करने का आह्वान किया।

    इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को अच्छी शिक्षा प्राप्त करने एवं सुनहरे भविष्य के निर्माण के लिए Bright Beginning Academy Nahan से जुड़ने का संदेश दिया।अंत में Bright Beginning Academy Nahan के मैनेजिंग डायरेक्टर भीम सिंह चौहान द्वारा सभी अतिथियों का धन्यवाद किया गया। उन्होंने कहा कि उनकी पहली एकेडमी 2008 में पांवटा साहिब में खुली थी जिसमे अभी तक लगभग 2 हजार अभ्यर्थी राज्य एवं केंद्र की सरकारी नौकरी हासिल कर चुके हैं, जिसका श्रेय उन्हें अकेडमी के सभी जुझारू एवं कर्मठ अध्यापकों को दिया। उन्होंने बताया कि हमारा मकसद पैसा कमाना नहीं है, हम सिर्फ जिले एवं प्रदेश के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अच्छी शिक्षा प्रदान कराना चाहते हैं।  मैं खुद भी गिरिपार के ग्रामीण क्षेत्र से आता हूं वहां हमारे बच्चों को आर्थिक एवं सुविधाओं के अभाव से कितनी मुश्किलें आती है मैं भली भांति परिचित हूं। उन्होंने आगे भविष्य में लक्ष्य निर्धारित करते हुए इसी कड़ी में असहाय एवं आर्थिक रूप से जूझ रहे बच्चों के लिए प्रदेश के प्रत्येक जिले में अपनी एकेडमी खोलने की भी बात कही। इस मौके पर उन्होंने एक विशेष ऐलान किया कि अगर कोई बच्चा किसी असहाय एवं गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है तो ऐसे बच्चों को एकेडमी में प्रतियोगी परीक्षा के लिए फ्री में कोचिंग दी जायेगी।

    उन्होंने कहा कि जो भी कोई अभ्यर्थी किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग लेना चाहता है वह दूरभाष 70182 65779 पर संपर्क कर सकता है, अभी एकेडमी में लिमिटेड सीट्स है एकेडमी रजिस्ट्रेशन कल से शुरू है और 29 जून 2023 से डेमो क्लासेज (10 दिन निशुल्क) शुरू है।

    उदघाटन के मुख्यातिथि प्रताप पराशर, असिस्टेंट कंट्रोलर फाइनेंस जिला सिरमौर के साथ मुख्य संरक्षक सुरेन्द्र हिंदुस्तानी, एडवोकेट, विशिष्ट अतिथि , डॉ. जगदीश चंद, प्रोफेसर (Gold Medalist), उमेश बहुगुणा जी (Retd Dy. डायरेक्टर उच्च सिरमौर ), सुरेन्द्र सिंह चौहान, प्रिंसिपल (State Teacher Awardee), जोगी कन्याल (प्रिंसिपल), रविन्द्र चौहान , (SO Finance), कुंदन चौहान (प्रिंसीपल SVN Nahan), नीतीश शर्मा, SDO PWD,  राजकुमार ठाकुर, EO, EPFO,  हरी शर्मा, इलेक्शन कांगो, मुकेश ठाकुर, JBT, सुनील कुमार, हायर एजुकेशन,पंकज जसवाल जी (ऑनर HITE), अनिल ठाकुर, EPFO अजय नेगी, हायर एजुकेशन, अनिल शर्मा हिमाचल पुलिस,  प्रवीण देसाई, हायर एजुकेशन, ईशान राव, फाउंडर Drop of Hope Group Nahan)तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here