शहीद प्रमोद नेगी के घर पहुँचे सांसद कश्यप, सुखराम चौधरी, बलदेव तोमर रहे साथ

    0
    289

    नाहन : शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप शुक्रवार को शिलाई में शहीद प्रमोद नेगी के घर पहुंचे और शहीद के परिजनों को ढांढस बंधाया। इस दौरान सांसद कश्यप के साथ पूर्व मंत्री व पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी और शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव तोमर विशेष रूप से मौजूद रहे।

    सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि प्रमोद नेगी सेना के बहादुर जवान थे जिन्होंने अपनी जान की परवाह न करते है सेना के एक ऑपरेशन में देश की रक्षा में अपना बलिदान दिया है जिसे पूरा देश हमेशा याद रखेंगा।उन्होंने कहा कि साल 2017 में सेना में भर्ती हुए प्रमोद नेगी के नाम कम समय मे कई उपलब्धियां दर्ज है जो जवान की वीरता को दर्शाता है।

    उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार शहीदों के परिवारजनों के प्रति हमेशा गंभीर रही है और शहीद प्रमोद नेगी के परिवार को भी हर सम्भव सहायता मिलेगी।गौर हो कि हाल में जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकी हमले के दौरान प्रमोद नेगी शहीद हो गए थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here