मानसिक संतुलन खो बैठे है BJP नेता : विनय कुमार
नाहन : प्रदेश में सत्ता परिवर्तन का असर अब पंचायती व शहरी निकाय चुनाव में भी देखने को मिल रहा है। रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र की संगड़ाह BDC पर कांग्रेस ने कब्जा कर लिया है। अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस समर्थित बीडीसी सदस्य काबिज हो गए है। दरअसल यहां कांग्रेस समर्थित सदस्यों ने बीडीसी अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद आज अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुए जिसमें कांग्रेस ने बाजी मारी है । अध्यक्ष पद के लिए 17 मतों में से कांग्रेस के समर्थन में 9 जबकि भाजपा के समर्थन में 8 मत पड़े वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए बीजेपी को 7 जबकि कांग्रेस समर्थित सदस्यों को 10 मत पड़े।मीडिया से बात करते हुए विधायक विनय कुमार ने कहा कि हिमाचल में सत्ता परिवर्तन के बाद सँगड़ाह प्रदेश की पहली ब्लॉक समिति है जहां अविश्वास प्रस्ताव लाकर कांग्रेस ने कब्जा किया है उन्होंने ही जीत के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री युवा प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस प्रतिभा सिंह को भी बधाइयां दी वहीं उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव से पूर्व यहां बीजेपी समर्थित BDC अध्यक्ष रहे मेलाराम शर्मा पर पलटवार करते हुए कहा कि बड़े-बड़े दावे इन चुनावों से पहले वह कर रहे थे विनय कुमार ने कहा कि पूर्व BDC अध्यक्ष अपना मानसिक संतुलन खो बैठे है।सत्ता में काबिज हुई कांग्रेस के लिए संगड़ाह बीडीसी चुनाव प्रतिष्ठा का सवाल बना हुआ था ऐसे भी कहीं ना कहीं यहां हिमाचल कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष व स्थानीय कांग्रेस विधायक विनय कुमार अपनी प्रतिष्ठा को बचाने में कामयाब हुए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here