Tuesday, January 21, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

नाहन में उद्योगपति को बंधक बनाकर लूट करने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, लड़की निकली सारे प्रकरण की मास्टरमाइंड

नाहन : आखिरकार शहर में उद्योगपति को बंधक बनाकर लूट को अंजाम देने वाले 2 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए है। 2 मार्च को नाहन शहर के शिमला रोड स्थित  एक उद्योगपति को मकान में तीन आरोपियों ने बंधक बनाया था और लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे।

आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने 6 सदस्य एक टीम का गठन किया था। पुलिस ने 3 दिनों के भीतर 2 आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।  इस वारदात को अंजाम देने वाले तीनों आरोपी नाहन शहर के ही रहने वाले हैं जिनकी उम्र 19 से 23 साल के बीच बताई जा रही है। पुलिस ने एक आरोपी को हरियाणा के अंबाला तो दूसरे को नाहन शहर से ही गिरफ्तार किया है जबकि एक अभी भी फरार चल रहा है।

खास बात यह भी है कि इस लूट को अंजाम देने में इस वारदात में शामिल लड़की ने अहम भूमिका निभाई है पुलिस के मुताबिक लड़की ही इस वारदात की मास्टरमाइंड थी और उसी के इशारों पर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया। क्योंकि वह पूरी तरह से वाकिफ थी कि उद्योगपति के घर में कैसे और कब इस वारदात को अंजाम दिया जा सकता है।

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों से चोरी का कुछ सामान बरामद कर लिया है जबकि कुछ सामान बरामद होना बाकी है। वारदात के दौरान उद्योगपति से लैपटॉप ,मोबाइल ,सोने की 2 अंगूठियां गोल्ड चैन की लूट की गई थी। फिलहाल नाहन पुलिस वारदात में शामिल तीसरे आरोपी की तलाश में है ।