नाहन : आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत संत निरंकारी फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे प्रोजेक्ट अमृत स्वच्छ जल स्वच्छ मन के तहत नाहन में आज संत निरंकारी फाउंडेशन द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान यहां फाउंडेशन से जुड़े वोलेंटियर्स ने प्राचीन बावड़ी की सफाई की जो पिछले लंबे समय से खस्ताहाल में थी।
निरंकारी सेवादल प्रमुख विकास अग्रवाल ने बताया कि संत निरंकारी फाउंडेशन द्वारा आज के दिन देशभर में 1100 से अधिक स्थानों पर सफाई अभियान चलाए गए । फाउंडेशन द्वारा निर्णय लिया गया है कि फाउंडेशन से जुड़े वालंटियर नदी, नालों के अलावा अन्य पेयजल स्त्रोतों की सफाई करेंगे।
उन्होंने कहा कि संत निरंकारी फाउंडेशन का मकसद है कि आने वाली पीढ़ी के लिए स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाया जा सके और इसी के तहत फॉउन्डेशन ने प्रोजेक्ट अमृत को शुरू किया है। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से इस कार्य में सहयोग की अपील की।
इस मौके पर विकास अग्रवाल, दिलेर सिंह, जय गोपाल, कमल,रुपेश अग्रवाल, प्रीतम, डॉ हरजीत, वीरेंदर सिंह, कुलानन्द,खजान सिंह, कांता, पायल अग्रवाल, सुनीता बंसल, शालू, रेनू, सरोज, कनुप्रिया व निरपवन मौजूद रहे।