नाहन : डॉ वाईएस परमार राजकीय महाविद्यालय नाहन में 7 दिवसीय NSS शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित हो रही है। शिविर के छठे दिन आज महाविद्यालय में NSS के छात्रों ने सिरमौरी व्यंजन बनाए ।
इस शिविर में एनएसएस के 67 स्वयंसेवी हिस्सा ले रहे है। NSS प्रभारी पंकज चांडक व मोनिका ने बताया कि शिविर के दौरान कई तरह की गतिविधियों में एनएसएस के स्टूडेंट हिस्सा ले रहे हैं जिसमें समाजसेवी कार्यों के अलावा जागरूकता कार्यक्रम भी शामिल है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि एनएसएस के छात्रों ने इस शिविर के दौरान गोद लिए गए 5 गांव में जाकर आर्थिक सर्वेक्षण भी किया और यह भी जाना कि इन गांव में लोगों को किस तरह सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि शिविर के दौरान विभिन्न विभागों से जुड़े अधिकारियों को भी महाविद्यालय में बुलाया गया जिन्होंने इन छात्रों को अपने-अपने महकमों से जुड़ी जानकारियां दी।
NSS के स्वयंसेवियो ने बताया कि इस शिविर के दौरान उन्हें कई महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल हुई है और इस दौरान उन्हें विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ है। वहीं उन्होंने कहा कि उनके महाविद्यालय में इस शिविर के दौरान कई अधिकारियों को यहां पर बुलाया गया था और कई महत्वपूर्ण जानकारियां उन्हें हासिल हुई है जो उनके लिए बेहद ज्ञानवर्धक रहेंगी।