नाहन : नर सेवा नारायण सेवा मिशन के तहत नाहन में समाजसेवी दशमेश सेवा सोसायटी ने आज करीब 40 जरूरतमंद परिवारों को मुफ्त राशन वितरित किया। कार्यक्रम में स्थानीय कांग्रेसी विधायक अजय सोलंकी विशेष रूप से मौजूद रहे ।
दशमेश सेवा सोसायटी द्वारा नाहन में दशमेश रोटी बैंक स्थापित किया गया है जिसके तहत हर महीने दर्जनों परिवारों को मुफ्त राशन वितरित किया जाता है। विधायक अजय सोलंकी ने दशमेश सेवा सोसायटी के कार्यों की सराहना की और कहा कि यह सोसाइटी समाज सेवा में अच्छा कार्य कर रही है और जरूरतमंद लोगों तक कई प्रकार से सहायता पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि विधायक होने के नाते सोसाइटी को उनकी तरफ से भी हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि सभी समाज सेवी संगठनों को इस तरह के कार्यों के लिए आगे आना चाहिए।
दशमेश शिक्षा सेवा सोसायटी द्वारा मुख्य रूप से दिव्यांग, विधवा व किसी प्रकार की बीमारी से ग्रसित लोगों को प्राथमिकता के आधार पर घर द्वार तक राशन पहुंचाया जाता है।