नाहन : उद्योग, संसदीय मामले व आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान 5 फरवरी को सायंकाल पांवटा पहुंचेंगे। अगले दिन 6 फरवरी को दोपहर 12 बजे शिलाई विधानसभा क्षेत्र के रोनहाट में लोगों की समस्याएं सुनेंगे। रात्रि 9 बजे वापिस पांवटा साहिब पहुंचेंगे।
7 फरवरी को उद्योग मंत्री लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह पांवटा में जन समस्याएं सुनेंगे और इसके उपरांत सायं 3 बजे पांवटा साहिब में ही हिमाचल चैम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
हर्षवर्धन चौहान के साथ उनके दौरे के दौरान क्षेत्र के पंचायती राज संस्थानों के चुने हुए प्रतिनिधि, कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी व विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।