कैंपस इंटरव्यू में 10 युवाओं को मिला रोजगार-जिला रोजगार अधिकारी

    0
    166

    नाहन : जिला रोजगार अधिकारी सिरमौर, जितेन्द्र बिन्द्रा ने बताया कि मैसर्ज निक्सी लेबोरेटरी तथा मैसर्ज अल्फा कंटेनर, काला आम जिला सिरमौर द्वारा 80 पात्र अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए आज जिला रोजगार कार्यालय नाहन में हुए कैंपस इंटरव्यू में 10 युवाओं का चयन किया गया है। इस कैंपस इंटरव्यू में 50 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया।

    उन्होंने बताया कि मैसर्ज निक्सी लैबोरेटरी में सात तथा मैसर्ज अल्फा कंटेनर कंपनी में तीन अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। चयनित अभ्यर्थियों को कंपनियों द्वारा 10,500 रुपये न्यूनतम वेतन प्रदान किया जाएगा।

    जिला रोजगार अधिकारी ने कहा कि पात्र अभ्यर्थियों को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए इसी तरह के कैंपस इंटरव्यू का आयोजन समय-समय पर किया जाता रहेगा। उन्होंने रोजगार के इच्छुक युवाओं से आग्रह किया कि वे इस प्रकार के कैंपस इंटरव्यू में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस प्रकार के रोजगारोन्मुखी आयोजन का लाभ उठाएं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here